कांकेर मुठभेड़: नक्सलियों ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, कांकेर समेत इन तीन जिलों में बंद का एलान… कहा- “हमारे- 29 साथियों के मौत की जिम्मेदार BJP, देंगे सजा”, IG बोले- ये उनकी बौखलाहट

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में 16 अप्रैल को हुई प्रदेश के इतिहास मे सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। इस एनकाउंटर 29 माओवादी मारे गए। मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने दूसरी प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। पहले विज्ञप्ति में उन्होंने 27 मृतकों के नाम जारी कर डिटेल बाद में दिए जाने की बात लिखी थी। कांकेर में नक्सली एनकाउंटर में 15 महिला समेत कुल 29 नक्सली मारे गए थे। अब नक्सल संगठन ने सभी की मौत का जिम्मेदार भाजपा सरकार को बताया है। साथ ही धमकी दी है कि सभी भाजपा नेताओं को वे जल्द ही जन अदालत लगाकर सजा देंगे। कांकेर मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 25 अप्रैल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर और नारायणपुर जिला जिलों में बंद का ऐलान किया है। उन्होंने यहां व्यापारिक प्रतिष्ठानों और यात्री बसों को नहीं चलाने की धमकी दी है। उन्होंने एंबुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहन को इस बंद से वंचित रखा है। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे घटना स्थल पहुंचे और वहां की सच्चाई दिखाए और उनके साथियों के शव उनको दिलवाने में मदद करें।

नक्सलियों की प्रेस विज्ञप्ति पढ़िए :-

नक्सलियों ने किया बंद का ऐलान
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नक्सलियों ने कहा कि, मुठभेड़ में पुलिस ने उनके 29 साथियों की हत्या की है। इसी के विरोध में उन्होंने 25 अप्रैल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर और नारायणपुर जिला बंद करने का ऐलान किया है। नक्सलियों की उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें कांकेर के छोटे बेठिया के कलपर-आपाटोला में मारे गए अपने 29 साथियों के नामों की सूची जारी की है। मंगली ने प्रेस नोट में कहा है कि अपने सुरक्षित ठिकाने पर हमारे साथी थे, लेकिन किसी ने साथियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद करीब 2 बजे पुलिस ने चारों तरफ से हमारे साथियों को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की।

29 मौतों की जिम्मेदार BJP: मंगली
प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा मंगली ने कहा कि हमारे 12 साथियों को मुठभेड़ में मारा गया। 3 बजे मुठभेड़ खत्म हो गई थी, तब कुछ साथी घायल और निहत्थे थे। उन्हें भी बाद में पकड़कर पुलिस ने शहीद स्मारक के पास ले जाकर उनकी हत्या कर दी। 6 बजे तक रुक-रुक कर गोलियां चलीं, जिसमें अन्य 17 को मारा गया। इस घटना में 29 नक्सलियों की मौत हुई है। नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में लिखा है कि इस मुठभेड़ और 29 मौतों की जिम्मेदार BJP है। सारे BJP नेताओं को जनअदालत के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। जनअदालत में उन्हें सजा दी जाएगी।

पुलिस ने कहा- मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की हुई पहचान
पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि, 16 अप्रैल 2024 को जिला कांकेर के थाना छोटेबेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगलों में डीआरजी कांकेर एवं बीएसएफ 94वीं वाहिनी की संयुक्त बल द्वारा हुई मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव सहित अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया। मारे गये माओवादियों की शिनाख्तगी एवं अन्य विधिसंगत कार्यवाही पुरी हो गई है। 29 माओवादियों में से 10 माओवादी मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (MMC) जोनल कमेटी & 14 PLGA फार्मेशन के पाये गये। पुलिस ने कहा कि, मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की शिनाख्तगी की कार्यवाही विगत 4 दिनों से लगातार की जा रही थी, जो आज लगभग पूर्ण हुई।

मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (MMC) के नक्सली थे मौजूद
कलपर-आपाटोला मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की शिनाख्तगी में यह पाया गया कि कलपर-आपाटोला जंगल में दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के अलावा भी मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (MMC) जोनल कमेटी के माओवादी कैडरों की उपस्थित रहा। गौरतलब है कि 29 माओवादियों कैडरों में से उत्तर बस्तर डिविजन कमेटी के डिविजनल कमेटी सदस्य शंकर राव एवं उनकी पत्नी एरिया कमेटी सदस्य रीता, तेलंगाना राज्य के जिला वारंगल एवं आदिलाबाद के हैं। इसी प्रकार मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (MMC) जोनल कमेटी के माओवादी सुरेखा महाराष्ट्र राज्य के जिला गढ़चिरौली निवासी के रूप में हुई है। प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के प्रमुख लड़ाकू दल जिसे PLGA के रूप में जाना जाता है, उनमें से भी 14 माओवादी कैडर को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में ढेर किया गया है।

भयभीत, बौखलाहट में नक्सलियों ने असत्य एवं अनर्गल तथ्यों पर आधारित प्रेस विज्ञप्ति जारी किया: बस्तर IG
पुलिस अधीक्षक, कांकेर आई.के. एलेसेला द्वारा मारे गये माओवादियों की शिनाख्तगी कार्यवाही पूर्ण होने की स्थिति में अब उनके विरूद्ध पंजीबद्ध अपराध, लंबित वारण्ट एवं घोषित ईनाम इत्यादि के संबंध में संबंधित जिलों से जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के कलपर-आपाटोला मुठभेड़ में डिविजनल कमेटी सदस्य, एरिया कमेटी सदस्य, PLGA कैडर जैसे सक्रिय एवं महत्वपूर्ण कैडरों के पहली बार भारी संख्या में क्षति होने से भयभीत/बौखलाहट होकर असत्य एवं अनर्गल तथ्यों के उल्लेख करते हुये उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है। माओवादियों की उक्त प्रेस विज्ञप्ति से स्पष्ट हो रहा है कि माओवादी संगठन दिशा विहीन एवं नेतृत्व विहीन होकर खात्मा की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा माओवादी कैडर को अविलंब हिंसा त्यागकर समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर क्षेत्र के शांति एवं विकास में भागीदार बनते हुये पुनः अपील किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग