केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स की एनुअल जनरल मीटिंग संपन्न: नए शैक्षणिक सत्र को लेकर प्लानिंग… टीचर्स, बच्चों के हुनर को पहचाने और उन्हें उनकी सही जगह देने पर चेयरमैन के.के. झा ने दिया जोर

भिलाई। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स की एनुअल जनरल मीटिंग 30 मार्च, रविवार को हुई। चेयरमैन के.के.झा की उपस्थिति में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर प्लानिंग की गई। मैनेजमेंट, टीचर्स और स्टाफ मिलकर किस तरह नए शैक्षणिक सत्र में और अच्छा रिजल्ट ला सकते हैं इस पर चर्चा हुई।इस वर्ष ज्वाइन करने वाले नए टीचर्स का स्वागत किया गया। मीटिंग की शुरुआत करते हुए प्रिंसिपल विभा झा ने पिछले शैक्षणिक सत्र के रिजल्ट को बेस्ट बताते हुए इसका पूरा श्रेय टीचर्स की मेहनत को दिया। उन्होंने टीचर्स से कहा कि संस्था के कुछ रूल एंड रेगुलेशन है उनका पालन कीजिए और अपना पूरा फोकस बच्चों की पढ़ाई पर दीजिए।

ग्रुप के चेयरमैन के.के. झा ने कहा कि हम स्कूल को स्कूल की तरह नहीं कॉर्पोरेट की तरह चलाते हैं। टीचर्स हो, स्टाफ हो, हम उसके सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं। यह एक संस्था नहीं बल्कि एक परिवार है। यहां अपनापन है। उन्होंने टीचर्स का आव्हान किया कि सभी बच्चों में हुनर होता है उस हुनर को हमें पहचानना है। और उसे हुनर के अनुसार सही जगह पर बिठाना है। यह तभी संभव है जब हम बच्चों के प्रति, संस्था के प्रति पढ़ाई को लेकर समर्पित रहे।

मीटिंग को डायरेक्ट निश्चय झा, न्यू एकेडमिक डायरेक्टर ऋचा कुमार एवं केएच वर्ल्ड स्कूल की एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने भी संबोधित किया। मीटिंग के अंत में सभी नए और पुराने टीचर्स ने अपना परिचय दिया।

Exit mobile version