KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी का पर्व… आरती हवन के बाद सभी ने खाई खिचड़ी… प्रिंसिपल विभा झा बोली – बसंत पंचमी का पर्व हमें जीवन में नई शुरुआत करने की प्रेरणा देता है

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने रविवार, 2 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। ग्रुप के चेयरमैन के के झा एवं प्रिंसिपल विभा झा ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।पं. उमा महेश्वर राव ने मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया, जिसमें सभी टीचर्स ने भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने भोग के रुप में खिचड़ी खाई।

इस अवसर पर चेयरमैन झा ने कहा कि आज का दिन ज्ञान और बुद्धि प्राप्त करने के लिए देवी सरस्वती से प्रार्थना करने के लिए मनाया जाता है। प्रिंसिपल विभा झा ने कहा कि आज के दिन टीचर्स और स्टूडेंट्स मां सरस्वती से विद्या प्राप्ति की कामना करते हैं। बसंत पंचमी आशा और हर्ष का त्योहार है, जो हमें जीवन में नई शुरुआत करने की प्रेरणा देता है।

डायरेक्टर निश्चय झा ने मां देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और पुष्प अर्पित कर उनकी आरती उतारी। तत्पश्चात सभी टीचर्स एवं स्टूडेंट्स ने मां सरस्वती से विद्या का वरदान मांगा। इस अवसर पर केएच वर्ल्ड स्कूल, जामुल की डायरेक्टर सृष्टि झा भी टीचर्स के साथ उपस्थित थी। टीचर्स एवं स्टूडेंट्स ने पंगत में बैठकर खिचड़ी खाई। प्रिंसिपल विभा झा ने अपने हाथों से टीचर्स को खिचड़ी परोसा। टीचर्स और स्टूडेंट ने बसंत पंचमी पर्व का खूब लुत्फ उठाया।

Exit mobile version