डोली उठने से पहले कोचर परिवार में उठ गई बेटी की अर्थी: 3 दिन बाद से शुरू होने वाली थी शादी की रस्में, समारोह से लौटते वक्त हादसे में गई पूरे परिवार की जान

भिलाई/खैरागढ़। दुर्ग संभाग में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। संभाग के राजनांदगांव जिले में यह हादसा हुआ है। जहां पांच लोगों की मौत हो गई। घटना देर रात की है। राजनांदगांव -खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर-गोपालपुर गांव में यह हादसा हुआ है। कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मृत्यु हो गई।

इस हादसे ने कोचर परिवार की खुशियां ही छीन ली। ग्यारह दिन बाद जिस वृद्धि की डोली उठने वाली थी, उसकी शादी की रश्म शुरू होने से पहली ही उसकी अर्थी उठने की नौबत आ गई।

25 अप्रैल से शुरू थी शादी की रश्में, 2 मई को थी शादी
जैन समाज के लोगों ने बताया कि दो मई को हादसे में जान गवाने वाली वृद्धि कोचर की दो मई को शादी होने वाली थी। जिसकी रश्में 25 अप्रैल से शुरू थी। बताया जा रहा है कि बालोद की शादी से लौटने के बाद कोचर परिवार शादी की तैयारियों में जुटने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया।
Vridhi Kochar
ममेरे भाई की शादी से लौट रही थी ‘वृद्धि’
पिता सुभाष कोचर और कांतिदेवी कोचर के साथ ममेरे भाई की शादी से वृद्धि रात को ही वापस लौट रही थी। गुरूवार रात तकरीबन 2 बजे सिंगारपुर-गोपालपुर के पास पहुंचे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गया। इस तरह कार में सवार माता-पिता और अन्य दो बहनों के साथ वृद्धि काल की गाल में समा गई।

बीती रात राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। एक राहगीर अनुसार व प्राथमिक रूप से प्रतीत होता है की पुलिया में टकराकर पलटने से गाड़ी में रात 2 बजे के बीच आग लग गई, जिसमे खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी अटैंड के बाद लौट रहे थे। इस हादसे में पति पत्नी और तीन बेटियों सहित पाच लोगो की कर में ही मौत हो गई है।

खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर पिता स्व० कंवर लाल कोचर उम्र 62 वर्ष साकिन ग्राम महावीर स्वामी वार्ड दिगम्बर जैन के मंदिर के सामने खैरागढ़ अपनी पत्नि कांति कोचर उम्र 59 वर्ष, पुत्री भावना कोचर उम्र 32 वर्ष, वृद्धि कोचर उम्र 26 वर्ष एवं पुजा कोचर उम्र 24 वर्ष के साथ बालोद में अपने साले सुभाष बाफना के घर शादी समारोह में शामिल होने अपनी कार कमांक CG 08 AR 5296 से गये थे जो विवाह समारोह सम्पन्न होने के बाद रात्रि लगभग 12 बजे बजे अपने परिवार के साथ बालोद से खैरागढ़ वापस आने अपनी कार से निकले थे। जो रात लगभग देढ़ बजे ग्राम गोपालपुर खुर्द थाना ठेलकाडीह के पास वाहन चला रहे सुभाष कोचर को सम्भवतः झपकी आने से उनकी कार पुलिया से टकराकर पलट गयी जिससे कार में आग लग गई। कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाये और आग से जलने से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया गया है। मृतक के भतीजे पूनम कोचर पिता शांति लाल उम्र 40 साल निवासी कामठी लाईन राजनांदगांव द्वारा मौके पर पहुंच कर शव की पहचान कार्यवाही कि गई तथा मर्ग इंटीमेशन चाक कराया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जॉच की जा रही है।

Exit mobile version