भिलाई। बड़ी खबर खुर्सीपार से आ रही है। खुर्सीपार वीरू हत्याकांड मामले में तीन दिन से जारी प्रदर्शन खत्म हो गया है। मृतक वीरू के परिजन को सरकार 10 लाख रुपए देगी और पत्नी को नौकरी देने का ऐलान हुआ है। इस पर सहमति बन गई है। इस सहमति के साथ तीन दिन से जारी आंदोलन खत्म हो गया है।

सिख समाज के पदाधिकारी और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय तीन दिनों से धरने पर बैठे थे। उनकी मांग थी कि वीरू के परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद दी जाए और पत्नी को सरकारी नौकरी। कल 5 लाख रुपए तक प्रस्ताव हुआ था और आज भारी प्रदर्शन के बीच यह राशि बढ़कर 10 लाख रुपए हो गई।

