CG में दिनदहाड़े 12वीं की छात्रा का अपहरण: स्कूल जाने के लिए सहेली के साथ निकली थी छात्रा… कार सवार लोगों ने फिल्मी स्टाइल में किया किडनैप… जांच में जुटी पुलिस

CG में दिनदहाड़े 12वीं की छात्रा का अपहरण

क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां दिन दहाड़े एक युवती के अपहरण का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है 11 बजे युवती अपने एक सहेली साथ स्कूल जा रही थी तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के लोखंडी में कार में सवार कुछ लोगों ने फिल्मी स्टाइल में युवती को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और तेज रफ्तार से भाग गए। इस बीच अपहृत युवती की सहेली किसी तरह बच निकली और शोर मचाने लगी लेकिन तबतक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। अपहरण की सूचना के बाद से जशपुर पुलिस जगह जगह बैरिकेट लगाकर अपहरणकर्ताओं की खोज की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लोखंडी हाई स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा आज सुबह 11 बजे स्कूल जाने अपनी सहेली के साथ निकली थी। इस दौरान कार सवार कुछ लोग पहुंचे और छात्रा को जबरन अपनी गाड़ी में खींचने लगे।

सहेली ने बीच बचाव के लिए चीख-पुकार की तो आरोपी छात्रा का अपहरण कर फरार हो गए। दिन दहाड़े अपहरण की सूचना के बाद जशपुर पुलिस के होश उड़ गए है। पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपियों का अभी तक के कोई पता नहीं चल पाया है।