भिलाई। फोर्ब्स की सूची में सेल चेयरमैन सोमा मंडल का चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए एमएसएमई जिला उद्योग संघ, दुर्ग के अध्यक्ष के. के. झा ने इसे न केवल इस्पात नगरी, भिलाई बल्कि पूरे भारत देश का गौरव बताया है। झा ने कहा कि चेयरमैन सोमा मंडल ने ‘सेल’ को विकट एवं विषम परिस्थितियों से बाहर निकाला है। कोरोना महामारी के चलते जब ‘सेल’ में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी तब अपने दूरगामी एवं ठोस निर्णय से उन्होंने सेल को उबार लिया।
ज्ञातव्य है कि फोर्ब्स की सूची में कुल 20 एशियाई महिला उद्यमियों का चयन हुआ है, जिसमें 3 भारत की हैं। ‘सेल’ चेयरमैन सोमा मंडल के अलावा ‘एम क्योर फार्मा’ की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर एवं ‘होनासा कंज्यूमर’ की सह संस्थापक गजल अलघ का नाम इस सूची में है।
श्री झा ने कहा कि सेल चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद सोमा मंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दो बार दौरा किया। उनके इस दौरे ने यहां के कर्मियों में उत्साह बढ़ा दिया। जिसका परिणाम तेजी से बढ़ रहे प्रोडक्शन में साफ-साफ दिख रहा है।
कोविड-19 महामारी में अनिश्चितता के बावजूद ‘सेल’ के उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी कर चेयरमैन सोमा मंडल ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प को दिखाया। उन्होंने जो मापदंड तय कर दिए हैं भविष्य में इस पद पर जो भी आएगा उसे उनकी तरह कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी।
श्री झा ने डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता और ईडी वर्क्स अंजनी कुमार को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और नेतृत्व के चलते भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रोडक्शन काफी बढ़ा है। श्री झा ने उम्मीद जताई कि सेल चेयरमैन, डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी वर्क्स, तीनों की मेहनत व प्रयास जल्द रंग लाएगा और सेल के सूची में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रथम स्थान पर होगा।