3 दिन बाद बहाल हुई केके लाइन, बस्तर में भूस्खलन से ठप थी रेल यातायात, अब फिर चलने लगी ट्रेनें

जगदलपुर. भू-स्खलन से ठप हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे बाद बहाल कर ली गई है. ट्रैक पर गिरा मलबा पूरी तरह से हट गया है. धीमी गति से ट्रेनें चलनी शुरू हो गई है. अभी भी कुछ ट्रेनें रद्द हैं. कुछ आंशिक रूप से चलेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपडेट जरूर लें.

बता दें कि 2 जुलाई को हुए भूस्खलन से कोरापुट-किरंदुल रेललाइन के ट्रैक पर पहाड़ का मलबा और भारी पत्थर आ जाने से रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया था. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने दो दिन में जराटी और मल्लिगुड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक को पूरी तरह बहाल कर दिया है. 25 हजार क्यूबिक मीटर मलबा ट्रैक पर आ गया था, जिसे 16 मशीनें और 300 से ज्यादा कर्मचारियों की मदद से हटाया गया. मौके पर DRM और सीनियर अधिकारी भी पहुंचे थे.

Exit mobile version