पाटन इलाके के गांव में चाकूबाजी: काम पर जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला…रानीतराई पुलिस कर रही जांच

भिलाई। दिनदहाड़े युवक पर प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। रानीतराई पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले चेतन साहू किसी काम से अपनी बाइक पर रायपुर जा रहा था। इस दौरान रानीतराई असोगा मार्ग पर आरोपी संतोष देवांगन ने रास्ता रोक कर ताबड़तोड़ चाकूओं से वार कर फरार हो गया घटना सोमवार की सुबह की है।

रानीतराई पुलिस ने बताया कि गांव के चेतन साहू नामक युवक अपनी बाइक से सुबह अपने काम से जा रहा था।इस दौरान रानीतराई से असोगा के बीच रास्ते में चेतन का संतोष देवांगनने रास्ता रोककर ताबडतोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना में चेतन को शरीर के विभिन्न हिस्सों में पांच जगह चोट लगे है। जिसे उपचार के लिए रानीतराई अस्पताल में लाया गया। जहां उसकी स्थिति को देखते हुए पीड़ित को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां से रायपुर एम्स अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।

पीड़ित चेतन मेड़िकल से जुडा काम करता है। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी नशेड़ी किस्म का है। पीड़ित और आरोपी एक ही मोहल्ले में निवास करते हैं। पूर्व में किसी बात को लेकर पीड़ित ने उसे समझाया था लेकिन आरोपी ने उसी बात को लेकर रंजिश रखा और मौका मिलने पर चाकूओं से गोद दिया।

खबर है कि रानीतराई पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था उक्त एरिया में पुख्ता नहीं होने से अपराधियों का बोलबाला लगातार बढ़ गया है। चाकू से हमला करने वाले के आरोपी के बारे में घटना को हुए रात होने के बाद भी अब तक कोई सुराग रानीतराई पुलिस नहीं खोज पाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे तक को खंगाल नहीं पाई है।

Exit mobile version