कोहका Murder case: मुआवजे को लेकर गोंडवाना समाज ने सरकार पर लगाया भेद-भाव का आरोप… सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख की मांग

भिलाई। सुंदर नगर कोहका भिलाई में 16 सितम्बर 2023 की रात में चंद्रशेखर ठाकुर पिता स्व. राम किशुन ठाकुर की कुछ असमाजिक तत्वों ने मिलकर नृशंस हत्या कर दी थी। इस‌ घटना से समुचा आदिवासी समुदाय आक्रोशित एवं उध्देलित है, क्योंकि एक ही प्रकार की दो अलग-अलग घटना पर शासन प्रशासन का रवैया एक समान नहीं है। खुर्सीपार भिलाई की घटना पर शासन तीन दिन में निर्णय लेकर मृतक परिवार को नौकरी एवं 10 लाख की मुआवजा राशि की घोषणा कर दी। परन्तु सुंदर नगर कोहका निवासी चंद्रशेखर ठाकुर की हत्या के छ: दिन बाद भी शासन प्रशासन का रवैया उदासीन रहा है, यह बात सर्व विदित है कि मृतक की पत्नी की मांग है कि पांच बच्चों की परवरिश करने के लिए एक सरकारी नौकरी की आवश्यकता है, जो उन्हें दी जाए, साथ ही साथ 5000000/ मुआवजा राशि दी जाए।

गोंडवाना समाज भिलाई के अध्यक्ष हेमंत नेताम ने इस प्रकरण के शीघ्र निपटारा के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को घटना के संबंध में विवरण देकर शीघ्र न्याय मिले इस उद्देश्य के साथ गोंडवाना समाज भिलाई ने ज्ञापन सौंपा गया , परन्तु आज तक शासन प्रशासन ने मृतक परिवार की सुद नहीं लिया, इस पुरे मामले को लेकर आज कलेक्टर महोदय को पत्र प्रेषित कर तीन दिन के अंदर प्रशासन मृतक चंद्रशेखर ठाकुर के परिवार को सरकारी नौकरी एवं पचास लाख रुपये की मुआवजा देने पहल नहीं करता है तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी, जिसकी संपुर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।

Exit mobile version