छावनी में क्रांति सेना की गांधीगिरी: बड़े-बड़े गड्‌ढों को भरने के लिए चलाया जबर अभियान…व्यवस्था सुधारने निगम और PWD को दिया अल्टीमेटम

भिलाई। छावनी के रहवासी इन दिनों परेशान है। वहां के रहवासी सबसे ज्यादा वहां से गुजरने वाली रोड के गड्‌ढों से परेशान है। जो बड़ी-बड़ी फैक्ट्री में जाने वाले वाहनों की वजह से निर्मित हुए हैं। अब इन गड्‌ढों में डस्ट है। जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों शुभम वर्मा और छाया पार्षद ने बताया कि, लगातार निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत कर रहे थे।

उन्हें बार-बार गड्‌ढों को भरने के लिए कह रहे थे लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी। इसलिए वार्ड-40 और वार्ड-41 के रहवासी छग क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने जबर गड्‌ढा भरने के लिए अभियान चलाया।

यह अभियान खुद के श्रमदान करके चलाया गया। अब अगर गड्‌ढों को बेहतर ढंग से नहीं भरा गया तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। शुभम ने बताया कि, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा रहा है। छावनी, खुर्सीपार, जामुल, रिसाली, दुर्ग समेत आसपास के इलाकों में जनहित से जुड़े मुद्दों को मुखर होकर उठा रहे हैं।

Exit mobile version