केव्ही ग्रूप ने भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से की पूजा: चेयरमैन के.के. झा और डायरेक्टर निश्चय झा ने पूरे परिवार और स्टाफ के साथ की पूजा-अर्चना

भिलाई। केव्ही ग्रूप ने रविवार 17 सितंबर को अपने औद्योगिक संस्थानों कन्हैया स्टील इंडस्ट्री और केव्हीपी केबल एंड वायर्स में विश्व निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई। पं.मोनू महाराज ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। चेयरमैन के.के. झा एवं डायरेक्टर निश्चय झा ने पूरे परिवार और स्टाफ के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा एवं आरती की एवं मंत्रोचार के साथ हवन में भाग लिया।

इस अवसर पर विशेष रूप से समाजसेवी अनिल सिंह, लल्लन तिवारी, स्टाफ संदीप अग्रवाल, थानेश शर्मा, महेंद्र यादव,दिनेश चक्रवर्ती, देवीदास, भुवनेश्वर सोनवानी, आदर्श, नारायण, श्यामलाल, संतोष, छोटू पटले, रामलू, शशि भाई ने भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की एवं उनका आशीर्वाद लिया। अंत में प्रसाद एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।

Exit mobile version