भिलाई में JP सीमेंट में काम करने वाले युवक ने की थी आत्महत्या: कई महीनों से सैलरी नहीं मिलने की बात आई थी सामने… श्रमिक संघ ने नौकरी और मुआवजे की राखी मांग, केंद्रीय श्रमायुक्त से करेंगे कंप्लेन

भिलाई। भिलाई में दो दिन पहले JP सीमेंट में काम करने वाले व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है। इस मामले में छत्तिसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति प्रगतिशील सीमेंट श्रमिक संघ ने प्रेस को बताया की 2 दिन पहले जे पी सीमेंट मे कार्यरत मजदूर सत्यम सिह ने सेक्टर 6 अपने अस्थाई निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह युवक महज 23 वर्ष के थे उन्हे 10,11 माह से वेतन नही मिला था कंपनी के मेस मे खाना खाता था मध्य प्रदेश बाबूपुर मे जी पी सीमेंट का मुख्य इकाई है जहा सत्यम का जमीन गया है, उसी जमीन के बदले यहाँ उनका नौकरी मिला था। अपने मां बाप को सैलरी नही भेज पाता था। अपने खुद के खर्च के लिए भी परेशान रहता था। बीच बीच में प्रबंधक हजार दो हजार देकर शान्त करा देता था। वर्तमान में जे पी सीमेंट भिलाई मे सैकड़ों मजदूर काम करते है जिनके साथ वेतन का समस्या यथावत बना हुआ है। नौकरी के डर से बाहर कोई बताते नही है, भिलाई इस्पात सयंत्र का जे पी सीमेंट में 26 प्रतिशत शेयर है लेकिन सयंत्र प्रबंधक चुप्पी साध ली है। आज सुबह 8 बजे जे पी सीमेंट से निकाले गए मजदूर गेट पर जमकर नारे बाजी कर सत्यम सिंह को श्रध्दांजलि देते हुए मांग किए की सत्यम के आश्रित को पक्का नौकरी और 50 लाख मुआवजा दे। वही यह भी तय किया गया की जिलाधीश, केंद्रीय श्रमायुक्त के पास शिकायत दर्ज किया जाएगा। वेतन न देना भी मरने के लिए मजबूर करने जैसा है। सत्यम के शव को परिजन उनके गृह ग्राम सतना बिरोली लेकर चले गए। आज के प्रदर्शन में शिवेंद्र, बंधन सोनी, सुरेंद्र मोहंती, शिव कुमार, नरोत्तम, सुक्वारो, राजेंद्र, वेंकट, जय प्रकाश नायर, कलादास डेहरिया, उमेन्द्र आदि मजदूर उपस्थित थे।

Exit mobile version