लेडी कलेक्टर का सिंघम अवतार
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां कलेक्टर टीना डाबी अपनी टीम के साथ रेड मारने निकलीं थीं. जैसे ही वह स्पा सेंटर के बाहर पहुंचीं, तो पुलिस को देखते ही किसी ने भीतर से दरवाजा लगा दिया. इसके बाद IAS टीना डाबी ने एसडीएम को दरवाजा तोड़ने का ऑर्डर दिया. पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर जैसे ही भीतर दाखिल हुई तो सब चौंक गए. यहां से 4 युवतियों और 2 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. स्पा सेंटर में अवैध सेक्स रैकेट चल रहा था.

बाड़मेर शहर में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर बुधवार को छापा मारा. ये छापा नवो बाड़मेर अभियान के तहत एक सफाई अभियान के दौरान हुआ. स्पा सेंटर में चार युवतियां और दो युवक मिले. आरोप है कि शहर में लंबे समय से पुलिस की मिलीभगत से स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीना को देखकर संचालक भागने की कोशिश कर रहा था, जिसको देखकर टीना डाबी को शक हुआ और पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.
जिला कलेक्टर टीना डाबी बाड़मेर में पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार एक्शन में दिखाई दे रही हैं. शहर में सफाई व्यवस्था से लेकर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के प्रयास कर रही हैं. ऐसे में बुधवार को शहर के सदर थाना इलाके के पास सफाई अभियान जारी था. कलेक्टर टीना डाबी अभियान का निरीक्षण करने पहुंची थीं. तभी शिकायत मिली कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक काम हो रहे हैं. जिसके बाद स्पा सेंटर पर रेड मारी गई.
बताया जा रहा है कि, अधिकारी स्पा सेंटर के अंदर पहुंचे तो अलग-अलग कमरों में चार युवतियां और दो युवक मिले. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. कोतवाली पुलिस ने चार युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले गई. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में सूत्रों से जानकारी मिली है कि स्पा सेंटर के अंदर से कुछ MD और स्मैक के साथ शराब की बोतल भी बरामद हुई है.