बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर गिरा मलबा, ट्रेन रद्द

xr:d:DAFkemvMKHs:2217,j:2255581415487577892,t:23092408

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक पर गिर गया है, जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस कैंसिल हो गई है। फिलहाल मार्ग को बहाल करने की कोशिश जारी है।

रेलवे के अफसरों ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से कोरापुट-किरंदुल लाइन में मल्लीगुड़ा-जरती स्टेशनों के बीच लैंडस्लाइड हुआ है। खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रैक से मलबा हटाने की कोशिश जारी है। हालांकि, मार्ग कब तक बहाल होगा ये अभी स्पष्ट नहीं है।

बस्तर में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बस्तर को पड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर इससे पहले भी कई बार लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रेनें रद्द होने से इसका खामियाजा सीधे जनता को भुगतना पड़ता है। जब तक रेलवे ट्रैक से मलबा नहीं हटाया जाएगा और मार्ग बहाल नहीं होता तब तक यात्रियों के लिए पड़ोसी राज्य जाने सड़क मार्ग ही सहारा है।

Exit mobile version