CG – ट्रेन से बड़े पैमाने पर हो रही थी चांदी की तस्करी: रेलवे स्टेशन पर हीराकुंड एक्सप्रेस से युवक गिरफ्तार… 36 लाख के चांदी के बिस्किट बरामद

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के हिराकुंड एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे युवक के कब्जे से जीआरपी ने 65 किलो चांदी के बिस्किट जब्त किए हैं। जिसकी कीमत 36 लाख 24 हजार 500 रुपए है। पुलिस कर्मियों ने उससे दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर पाए। चोरी के सामान की आशंका पर जीआरपी ने जेवर जब्त कर लिए हैं। यह पूरा मामला जीआरपी थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि जीआरपी टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक यात्री बड़ी मात्रा में चांदी लेकर जा रहा है। वह हीराकुंड एक्सप्रेस के ट्रेन बी-3 कोच में सफर रहा है। इसके बाद जीआरपी की टीम ने घेराबंदी शुरू की। हीराकुंड एक्सप्रेस जैसे ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, उसी समय जीआरपी ने बी-3 कोच के बर्थ नंबर- 40 पर बैठे संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।

युवक के सामान की जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से 65.9 किलो चांदी की बिस्किट बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम सौरभ चौधरी (21 वर्ष) बताया। वह बिना किसी कागजात के इतनी भारी मात्रा में चांदी लेकर जा रहा था। चोरी के सामान की आशंका पर जीआरपी ने उसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ही उतार लिया। इसके बाद उसे लेकर थाने आए। यहां दोबारा पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह चांपा स्थित सोनार पारा के एक ज्वेलर्स का कर्मचारी है।

इस पर जीआरपी ने ज्वेलर्स मालिक को मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही ज्वेलर्स संचालक सुनील सोनी और अनिल सोनी रात में ही थाने पहुंचे, लेकिन उनके पास चांदी के संबंध में किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले, इसलिए चांदी के बिस्किट को जब्त कर लिया गया है। ज्वेलर्स संचालक से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version