पुलिस विभाग में बड़े पैमाने में तबादला: SI, ASI समेत 49 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर… आदेश जारी… देखिए पूरी सूची

बलरामपुर-रामानुजगंज। पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में SI, ASI समेत 49 आरक्षक का एक साथ तबादला किया है। बलरामपुर-रामानुजगंज एसपी ने 4 SI, 1 ASI, 13 हेड कांस्टेबल और 31 आरक्षक का एक साथ तबादला किया है। उन सभी आरक्षक को नई नई जगहों पर भेजा गया है। थानों में पदस्थ कई प्रधान आरक्षकों को जहां पुलिस लाइन भेजा गया है, तो वहीं पुलिस रक्षित केंद्र से कई पुलिसकर्मियों को थानों में पदस्थ किया गया है.

देखिये लिस्ट…

Exit mobile version