छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर तबादले: CMO, इंजीनियर, SE, क्लर्क और RI सहित 98 कर्मचारियों का बदला प्रभार… दुर्ग-भिलाई में इनका हुआ ट्रासंफर; GAD ने जारी किया आदेश…देखिये लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने आज बड़े स्तर पर तबादले किए है। विभाग के कुल 98 कर्मियों को इधर से उधर किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार में 13 सीएमओ, अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, सब इंजीनियर, लेखापाल, राजस्व निरीक्षकों का ट्रासंफर किया गया है।

देखिये आदेश :-

Exit mobile version