रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में प्रवेश की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। यह वृद्धि सीटे रिक्त होने की वजह से की गई है। अब छात्र 14 सितंबर तक एडमिशन ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर सत्र 2024 25 में कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि की है।

साई कॉलेज, सेक्टर 6 भिलाई के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग का यह निर्णय छात्रों के हित को ध्यान में रख कर लिया गया। उन्होंने आगे कहा की यहां एक अच्छा निर्णय है ताकि जो छात्र प्रवेश से वंचित रह गए हैं, वे इस सत्र में प्रवेश ले सकें।
साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में BCA, BBA, BCom, BSc, BA, MSc, MCom, PGDCA, Blib, MLib, MA English एवं DCA में कुछ सीटें शेष हैं , जिसने छात्र प्रवेश हेतु शीघ्र संपर्क कर सकते हैं या कॉलेज द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9977001027 पर संपर्क कर सकते हैं। छात्र हित में सीट रिक्त होने पर छात्र अब 14 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे।