रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना (PM-USP CSSS) के तहत महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले यह तिथि 15 नवंबर 2024 थी, जो अब 15 दिसंबर 2024 तक कर दी गई है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से आवेदन करना है। इस योजना के तहत नवीन और नवीनीकरण आवेदन दोनों स्वीकार किए जा रहे हैं, जिनकी महाविद्यालय स्तर पर सत्यापन की प्रक्रिया भी अनिवार्य है।
सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (www.scholarships.gov.in) के माध्यम से निर्धारित तिथि 15 दिसंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन शीघ्र जमा करें। इसके साथ ही महाविद्यालय स्तर पर सत्यापन भी सुनिश्चित कराना होगा ताकि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जा सके और पात्र विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके।