उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक बढ़ाई… साई कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई में अंतिम कुछ सीटों में मिल सकेगा प्रवेश; जानिए

भिलाई। साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई के डायरेक्टर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024 25 में कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त 2024 कर दी है, इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को एक आदेश भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन का यह निर्णय छात्र ही में एक सराहनीय निर्णय है जिससे अब तक प्रवेष से वंचित छात्रों को लाभ मिलेगा। साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई के डायरेक्टर के अनुसार अब वे सभी छात्र जो हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के अंतर्गत BA, BCom, BSc, BCA, BBA, PGDCA, MCom, MSc, MA, DCA , BLib, MLib कोर्स में साई कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में जो शेष सीटें रिक्त हैं, उनमें यूनिवर्सिटी के आदेशानुसार प्रवेश ले सकेंगे। साई कॉलेज ने इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्रों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9977001027 भी जारी किया है जिसमें छात्र सम्पर्क कर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version