स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ… पहले दिन खेले गए 3 मैच… ऐसा रहा रिजल्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच केंद्रीय जीएसटी विरुद्ध जीएसए 11 के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर केंद्रीय जीएसटी ने बोलिंग करने का निर्णय लिया। डीसीए की तरफ से जी राहुल ने 43 रन रितेश ने 33 रन की बदौलत निर्धारित आठ ओवर में 95 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केंद्रीय जीएसटी की टीम 60 रन ही बना पाई।

दूसरा मैच एबीएस राजनांदगांव विरुद्ध शिवनाथ ऑटोमोबाइल के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर शिवनाथ ऑटोमोबाइल ने बोलिंग करने का ने लिया एबीसी की तरफ से कुलेश्वर ने 21 रनों की बदौलत 84 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीनाथ इलेवन की टीम 75 रन बना पाई।

तीसरा मैच लाइव पुलिस वर्सेस उद्योग चैंबर के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर भिलाई पुलिस ने बोलिंग करने का निर्णय लिया। उद्योग चैंबर में अशोक के छत्तीसगढ़ की बदौलत 88 रन का लक्ष्य रखा। भिलाई पुलिस की टीम आठ ओवरों में 80 रन बना पाई। मैच के अंपायर धनंजय व अनिल सिंह साथ ही कॉमेंटेटर आशीष त्रिपाठी थे। आज का पहला मैच वार्ड 32 बैकुंठ धाम एवं वार्ड 11 फरीदनगर के मध्य, दूसरा मैच नगर निगम भिलाई ठेकेदार एवं नगर निगम कर्मचारी के मध्य, तीसरा मैच दुर्ग पुलिस विरुद्ध बंसल ब्रदर, चौथा मैच में डीसीए भिलाई विरुद्ध भिलाई चेंबर के मध्य खेला जाएगा। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।

Exit mobile version