राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिन नहीं छलकेगा जाम, इस वजह से शराब की दुकानें रहेंगी बंद

राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिन नहीं छलकेगा जाम, इस वजह से शराब की दुकानें रहेंगी बंद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीन दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 4 दिसंबर को दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव होंगे। इसके चलते 2, 3 और 4 दिसंबर को पूरी दिल्ली में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। दुकानों के अलावा होटल और बार में भी शराब नहीं मिलेगी। एमसीडी चुनाव की वोटिंग के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कल से शराब बिक्री बंद
शराब की बिक्री 2 दिसंबर की शाम पांच बजे बंद हो जाएगी और चार नवंबर की शाम पांच बजे तक वोटिंग खत्म होने तक चलेगी। अधिकारियों ने कहा कि शराब की दुकान, रेस्तरां, होटल और बार भी इन दिन शराब नहीं परोस सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कई लोग ड्राई डे के दौरान दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जाते हैं ऐसे लोगों दिल्ली की सीमाओं पर चेकिंग की जाएगी।

एमसीडी चुनाव की तैयारियां पूरी
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, एमसीडी चुनाव में दोबारा किस्मत आजमा रहे 84 में से 75 पार्षद ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति उनके कार्यकाल में तीन से 4,437 प्रतिशत तक बढ़ी है। एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने निर्दलीय सहित दोबारा चुनाव लड़ रहे 84 पार्षदों द्वारा नामांकन के साथ दाखिल हलफनामा का विश्लेषण कर बताया कि वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के दौरान उनकी औसत संपत्ति 2.93 करोड़ रुपये थी।

आरोप-प्रत्यारोप जारी
एमसीडी चुनाव की सभी 250 सीटों पर बीजेपी, आप और कांग्रेस में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इन पार्टियों के अलावा दूसरी अन्य पार्टियों भी मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में बीजेपी ने दिल्ली के वोटरों को लुभाने के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में एक दिन में करीब 100 रोड शो और जनसभाएं कीं। वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अगर बीजेपी ने एमसीडी में विकास किया होता तो इन मंत्रियों को प्रचार में उतारने की जरूरत नहीं पड़ती।

Exit mobile version