1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी शराब: इस जिले में नहीं बढ़ेंगी शराब की दुकानें… जिस इलाके में ज्यादा दुकान वहां घटाकर विहीन क्षेत्र में की जाएगी शिफ्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1 अप्रैल से राज्य में शराब की कीमतों में कमी आएगी। प्रदेश में शराब की नई दरों की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई दरों की घोषणा कर दी है। बता दें कि सरकार ने शराब की कीमतों में करीब चार प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में आबकारी विभाग की नई नीति के तहत छत्तीसगढ़ में 67 नई दुकानें खोली जाएंगी। ये दुकानें अलग-अलग जिलों के ऐसे क्षेत्र में खोली जाएंगी, जहां शराब की कोई दुकान नहीं है। सूत्रों के अनुसार जिन जिलों में ये दुकानें खुलेंगी, उनमें रायपुर जिला को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि जिले में अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा शराब की दुकानें हैं।

रायपुर में कई इलाके ऐसे हैं, जहां आसपास शराब की कई दुकानें हो गई हैं। इसके कारण जिले की दूसरी शराब दुकान विहीन क्षेत्रों में लोगों को शराब लेने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि जिन इलाकों में जरूरत से ज्यादा दुकान हैं, वहां की कुछ दुकानों को चिन्हित कर विहीन क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाएगा।

शराब दुकान विहीन क्षेत्र में दुकान खुलने से विभाग की भी कमाई बढ़ जाएगी। शराब दुकान नहीं होने के कारण लोग अवैध रूप से बिकने वाली शराब खरीदते हैं। इसके कारण विभाग को भी नुकसान होता है। दुकान खुलने से लोग शराब वहीं से खरीदेंगे, जिससे विभाग की आय के साथ राजस्व भी बढ़ेगा।

विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, रायपुर जिले में देशी-विदेशी, प्रीमियम मिलाकर कुल 78 शराब की दुकानें संचालित हैं। इनमें सर्वाधिक दुकानें रायपुर शहर में संचालित हैं। इन दुकानों में ऐसी कई दुकानें हैं, जो एक ही सर्कल क्षेत्र में हैं। इनमें एक दुकान से दूसरी दुकान के बीच की दूरी आधा किलोमीटर से एक किलोमीटर है। इधर दूसरी ओर जिले में ऐसे शराब दुकान विहीन क्षेत्र हैं, जिनकी शराब दुकान वाले क्षेत्र से दूरी 5 किलोमीटर से भी ज्यादा है। इसके कारण ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले शराब के शौकीन लोगों को शराब खरीदने के लिए लंबी दूरी तय कर शराब खरीदने जाना पड़ता है। इससे लोगों को परेशानी होती है, साथ ही वाहन से आने-जाने में भी पैसे खर्च करना पड़ता है। विभाग ऐसे ही विहीन क्षेत्रों में शराब दुकान शिफ्ट करने की तैयारी में है।

रायपुर शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में शराब की ज्यादा दुकानें होने के कारण उन क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री भी बहुत कम हो पाती है, लेकिन जिन क्षेत्रों में शराब की दुकान नहीं हैं, वहां अवैध शराब की जमकर बिक्री होती है। ऐसे शराब दुकान विहीन क्षेत्रों में कोचिए से लेकर शराब माफिया ज्यादा सक्रिय रहते हैं।खासकर त्योहार के दौरान इन क्षेत्रों में अवैध शराब की जमकर बिक्री होती है। लोगों को भी ज्यादा कीमत देकर शराब खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। दुकानों के शिफ्ट होने से विहीन क्षेत्रों में भी अवैध शराब की बिक्री कम होगी और लोगों को भी सही कीमत पर शराब मिल पाएगी।