भिलाई नगर। महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में व महापौर परिषद के सदस्यों की मौजूदगी में आज महापौर परिषद की बैठक संपन्न हुई। महापौर परिषद से मंजूरी मिलने के बाद हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य कॉलोनी जो नगर निगम को हस्तांतरित हुई है उनका आंतरिक विकास किया जाएगा। इसकी स्वीकृति आज महापौर परिषद ने दे दी है।
हाउसिंग बोर्ड के कॉलोनियों में नाली निर्माण, सड़क एवं लाइट, सेप्टिक टैंक निर्माण, सीवर लाइन, डीआई पाइप लाइन बिछाने का कार्य, मार्ग सीमेंटीकरण कार्य, डामरीकरण कार्य आदि किए जाएंगे। विकास कार्य करने के लिए 19 करोड़ 18 लाख का प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसके चलते अब निगम को हैंडओवर कालोनियों का विकास होगा और हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले लोगों को सुविधा मिल पाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य कॉलोनियों जो निगम को हस्तांतरित हुई है उनके आंतरिक विकास कराए जाने की घोषणा की थी। इन कार्यों को तत्परता से अमल करते हुए महापौर परिषद ने इस पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है और आज विकास कार्य को मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा आज की बैठक में खुर्सीपार में सॉफ्टवेयर हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ के संचालन कार्य के तहत कार्य आदेश जारी करने व वैशाली नगर में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ के संचालन कार्य के लिए ईओआई जारी करने की अनुमति दी है। इससे भिलाई के हजारों लोगों को रोजगार मिल पाएगा। इस दिशा में महापौर परिषद तत्परता से कार्य कर रही है।
