- दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने मंदिर में देवी मां की पूजा अर्चना कर अधिसूचना की जारी
- नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के लिए केवल 5 दिन, 3 दिन रहेगा अवकाश
- दूसरे चरण के लिए खत्म हुआ नाम वापसी का दौर
- पहले चरण के चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी
रायपुर, दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानि 12 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है। 19 अप्रैल नॉमिनेशन का अंतिम डेट है और वहीं 22 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। प्रत्याशी अवकाश के दिनों को छोड़कर हर रोज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा सकते है। आपको बता दें कि, तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटें में चुनाव होना है। जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा संसदीय क्षेत्र शामिल हैं।

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने मंदिर में देवी मां की पूजा अर्चना कर अधिसूचना की जारी
दुर्ग जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे अधिसूचना जारी किया गया। इसी के साथ अधिसूचना का प्रकाशन कार्यालय के सूचना पटल के साथ ही सभी एआरओ कार्यालय, नगरीय निकायों एवं जनपद कार्यालयों व ग्राम पंचायतों में चस्पा करा दी गई है। इससे पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंदिर में देवी मां की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर एडीएम अरविन्द एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर बी.के. दुबे, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी, एसडीएम मुकेश रावटे एवं महेश सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के लिए केवल 5 दिन
नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के लिए प्रत्याशियों को केवल पांच दिन ही मिलेंगे। क्योकि 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार, 14 अप्रैल को रविवार और 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी। छुट्टी के दिन नामांकन पत्र जमा नहीं हो पाएंगे। कैंडिडेट्स को जानकारी देने के लिए अलग से पूछताछ काउंटर (हेल्प डेस्क) खोला गया है। काउंटर पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी प्रत्याशियों को जानकारी देंगे कि नामांकन फॉर्म के साथ क्या-क्या डॉक्यूमेंट जमा करना जरुरी है।
उम्मीदवार इन बातों का रखे ख्याल…
- नामांकन पत्र जमा करते समय प्रत्याशी केवल 5 लोगों के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे
- महिला समेत सामान्य और OBC प्रत्याशियों को 25 हजार रुपए जमानत राशि जमा करना होगा
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को इसकी आधी राशि यानी 12 हजार 500 रुपए जमा करनी होगी, इसके लिए उन्हें जाति प्रमाण पत्र देना होगा
- नामांकन के दौरान कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में केवल 3 वाहनों की एंट्री हो सकेगी
दूसरे चरण के लिए खत्म हुआ नाम वापसी का दौर
लोकसभा चुना के लिए छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा हो चुके हैं। जिसमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट के लिए नामांकन भरे गए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार 4 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए गए हैं। जहां 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 8 अप्रैल तक प्रत्या्शी अपना नाम वापस ले सकते थे। इन सीटों पर वोटिंग 26 अप्रैल को होगा।
पहले चरण के चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी
छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट में होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए कुल 12 प्रतियाशियों ने नामांकन भारा था, जिनमें से एक नाम को खारिज कर दिया गया था। जिला निर्वाचन की ओर से राष्ट्रीय पार्टी को छोड़कर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अवांटित कर दिया गया है। पहले चरण का चुनाव बस्तर में 19 अप्रेल को होना है। इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने मैदान में उतरकर प्रचार भी तेज कर दिया है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया था कि, 20 मार्च से शुरू हुए नामांकन में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और सभी प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया है।