Loksabha Election 2024 Result: दुर्ग जिले में मतगणना के रूझानों का होगा लाइव स्क्रीनिंग… IAS ऋचा के मार्गदर्शन पर 4 निगम ने इन 6 जगहों पर किया LED का इंतजाम; जानिए

दुर्ग। कल यानि 4, जून 2024 को देशभर में लोकसभा चुनाव का मतगणना होने वाला है। मतगणना की पल-पल की जानकारी हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के रिटर्निंग अधिकारी IAS ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में नगर निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, भिलाई- 3 और चरोदा के निगम आयुक्त द्वारा चौक चौराहो के बड़ी LED स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से मतगणना के रूझानों की पल-पल की खबरें प्रदर्शित की जायगी।

जानिए कहां-कहां की गई LED स्क्रीन की व्यवस्था?

  • भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर गुरूद्वारा चौक और सुपेला चौक पर
  • दुर्ग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत दुर्ग हटरी बाजार और पटेल चौक पर
  • रिसाली नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहीद रजनीकांत स्मारक स्थल रिसाली पर
  • भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में एलइडी लगाई जायेगी।

लोकसभा निवार्चन के मतगणना मंगलवार को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई स्थित मतगणना केन्द्र में होना है जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। विधानसभावार मतगणना सुबह 8 बजे से अहुरु होगी। मतगणना के परिणाम को पूर्ण पारदर्शिता से मतदाताओं को दिखाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दुर्ग, भिलाई, रिसाली एवं भिलाई -3 चरोदा के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर एलईडी के माध्यम से ऑनलाईन मतगणना परिणाम को प्रदर्शित किया जाएगा। 

Exit mobile version