CG
बिलासपुर। आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता जा रहा है। प्रेमी युगल अपने प्रेम को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने साथ जीने मारने की कसमें खाई थी और वेलेंटाइन्स डे पर साथ में जान दे दी। हादसे के बाद पुलिस और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा रेल लाइन पर प्रेमी युगल का शव मिला। लाश कई टुकड़ों में थी। दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की होगी। प्रेमी जोड़े कौन थे और दोनों यहां कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर दोनों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया और इसके पीछे का कारण क्या था।