भिलाई। भिलाई नगर निगम की MIC मेंबर रीता सिंह गेरा “मदद बैंक” का संचालन कर रही है। सोमवार को खमरिया जुनवानी वार्ड नंबर-1 में मदद बैंक की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में ग्रामवासियों और रीता सिंह गेरा ने एक युवती की शादी में मदद करने का फैसला लिया। जिसके बाद उसके परिवार वालों का खुशी का ठिकाना नही रहा।
इसी वजह से गेरा सभी वार्डो में मदद वाली दीदी के नाम से जानी जा रही है। उनके द्वारा लगातार स्कूल फीस, बस्ते कॉपी, पुस्तक का गरीब बच्चों को वितरण किया जाता है। मदद बैंक द्वारा शहर के झोपड़ी बस्तियों में जाकर गरीब बीमार लोगो के लिए बैठक बुलाया जाता है और उनकी मदद की जाती है।