भिलाई के बैकुंठधाम में 22 जनवरी को होगा मड़ई मेला: पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा बोले – रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा पर होगा भव्य कार्यक्रम

भिलाई। रघुनंदन वंदन आयोजन के तहत 22 जनवरी को बैकुंठधाम भिलाई में मड़ई मेला होने वाला है। बैकुंठधाम के संस्थापक व भिलाई नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र अरोरा ने बताया कि वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन के द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह के अवसर पर बैकुंठधाम कैंप भिलाई में विविध आयोजन किया गया है। 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे से श्रीराम पर आधारित भव्य रंगोली प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

बैकुंठधाम मैदान में मड़ई मेला का भी विशेष आकर्षण रखा गया है। मंडई मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानदार और झूलों का आकर्षण दर्शकों को लुभाएंगा। शाम 6 बजे भव्य दीप सजावट रखी गई है। शाम 6:30 बजे से विराट हनुमान चालीसा एवं संगीतमय भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है। रात्रि में 10 बजे छत्तीसगढ़ लोक कार्यक्रम गजराज ग्रुप द्वारा आयोजित “सोनहा बादर” है। इन कार्यक्रमों में हजारों दर्शकों की शामिल होने की संभावना है

Exit mobile version