मगध तैलिक समाज द्वारा “कन्या सुरक्षा कार्यक्रम: सशक्ति से सुरक्षा” का आयोजन कल… समाज में जागरूकता बढ़ाने और बेटियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने का एक प्रयास

भिलाई। मगध तैलिक समाज ने “कन्या सुरक्षा कार्यक्रम: सशक्ति से सुरक्षा” का आयोजन करने का समर्थन देने के लिए समाज के सदस्यों को आमंत्रित किया है। यह सामाजिक पहल उन सभी सदस्यों को एक स्थान पर लाने का एक माध्यम है जो समाज में सशक्ति, सुरक्षा और एकता को प्रोत्साहित करने का संकल्प कर रहे हैं। राजेश कुमार, आई.टी. सेल हेड, ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में जागरूकता बढ़ाने और बेटियों की सुरक्षा को बढ़ावा देने का एक प्रयास है। कार्यक्रम के प्रभारी रितेश साव ने अपनी टीम के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम की सरचना को तैयार किया है, जिसमें धर्म और सांस्कृतिक महत्व, नारी शक्ति और शिक्षा का महत्व, अंतरजातीय विवाह का दुष्प्रभाव, समाज और परिवार का महत्व, और समाज और परिवार के प्रति बच्चों का दायित्व पर विचार किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर 1 बजे समापन होगा।

Exit mobile version