आम आदमी को झटका: दूध के बाद Maggi हुई महंगी… चाय, कॉफी के भी बढ़े दाम… नई कीमतें लागू, जानें

नई दिल्ली। चुनाव बीतते ही महंगाई अपना सिर उठाने लगी है। हालांकि सरकार की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है, वहीं प्रायवेट कंपनी नेस्ले ने अपने कर् प्रोडक्ट की कीमतों में इजाफा किया है। नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने मैगी के छोटे पैक की कीमत 12 रुपए से बढ़कर 14 रुपए तय की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदुस्तान यूनीलिवर (Hindustan Unilever) और नेस्ले ने चाय, कॉफी और मिल्क (Tea, Coffee and Milk) की कीमतो में 14 मार्च से इजाफा किया हैं। हिंदुस्तान यूनीलिवर ने इसके पीछे रॉ मटेरियल की कॉस्ट बढ़ना बताया है।

हर पैकेट का बढ़ा दाम
नेस्ले इंडिया ने मैगी की कीमतों में 9 से 16 फीसदी कर की वृद्धि की है। नेस्ले इंडिया ने मैगी के अलावा मिल्क और कॉफी पाउडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं ।ग्राहकों को अब 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 14 रुपए चुकाना होगा, इससे पहले ये कीमत 12 रुपए थी। इसके साथ ही 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत में 3 रुपए का इजाफा किया गया है । प्रतिशत के हिसाब से ये वृद्धि 12.5% होती है। वहीं अब मैगी के 560 ग्राम वाले पैक के लिए ग्राहकों को 96 रुपए के बजाय 105 रुपए देने होंगे। इसके दामों में 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ है।

हिंदुस्तान यूनीलिवर ने भी बढ़ाए प्रोडक्ट के दाम
वहीं हिंदुस्तान यूनीलिवर ने Bru कॉफी की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसमें 3 से 7 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। ब्रू गोल्ड कॉफी जार (Brew Gold Coffee Jar) के दाम भी 3 से 4% तक बढ़ाए गए हैं। इंस्टेंट कॉफी पाउच (instant coffee pouch) के दाम भी 3 से 6.66% तक बढ़ाए गए हैं।

रेड लेबल, ताजमहल चाय महंगी हुई
ताजमहल चाय की कीमतें 3.7% से लेकर 5.8% तक बढ़ा दी गई हैं। ब्रुक बॉन्ड कंपनी ने चाय की कीमतों में 1.5% से लेकर 14% तक का इजाफा किया है।

मिल्क पाउडर, कॉफी के बढ़े दाम
नेस्ले ने मैगी के अलावा एक लीटर वाले A+ मिल्क पावडर की कीमतें भी बढ़ाई हैं। इसमें 3 रुपए का इजाफा किया गया है। अब ये 75 रुपए में नहीं बल्कि 78 रुपए में मिलेगा। Nescafé Classic Coffee Powder के दाम भी 3 से 7% तक बढ़ाए गए हैं। 25 ग्राम वाले नेस्कैफे पैक के दाम 2.5% महंगे किए गए हैं। अब इसके लिए 80 रुपए चुकाना होगा, पहले इसकी कीमत 78 रुपए थी। वहीं 50 ग्राम वाले Nescafe Classic के लिए 145 रुपए के बजाय 150 रुपए देने होंगे।

Exit mobile version