महादेव ID बनाने वाले का भाई पकड़ाया: दुबई से लौटने के बाद फ्लैट से चला रहा था सट्‌टा…अभी कई और आएंगे लपेटे में, आरोपी खोल रहा कई राज

भिलाई। भिलाई-दुर्ग में ऑनलाइन सटोरियों का बोलबाला है। एक के बाद एक कार्रवाई के बावजूद यह कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। दुर्ग पुलिस भी इन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। माना जा रहा है कि ये खुलासे आगे भी होते रहेंगे। अभी कई मछलियां पुलिस के जाल में फंसकर सलाखों की हवा खाएंगे। क्योंकि अब तक जो पकड़ाते जा रहे हैं वो कई खुलासे कर रहे हैं। कई बड़े लोगों के नाम का उजागर कर रहे हैं। सुपेला आकाशगंगा मार्केट से लेकर वैशालीनगर व दुर्ग इलाके के कई लोगों के नाम के इनपुट्स पुलिस को मिले हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही एक-एक करके कार्रवाई होगी।
आज महादेव आईडी सट्‌टा की इसलिए बात कर रहे हैं कि आज दुर्ग पुलिस ने इस नेटवर्क की कड़ी को तोड़ने के लिए जो काम किया है, उसकी चर्चा खूब हो रही है। लगातार महादेव आईडी द्वारा भिलाई-दुर्ग में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार शिकंजा कसती आ रही है। जामुल पुलिस और साईबर सेल टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की दुबई से लौटा ऑनलाईन सट्टा महादेव बुक के ब्रांच प्रमुख ब्लाक ए मकान नंबर 3 आम्रपाली वनांचल सिटी निवासी भुपेश जोशी पिता रमेशचंद जाशी के भाई चेतन जोशी 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

एएसपी शहर संजय ध्रुव ने बताया कि आरोपी चेतन जोशी से पुछताछ करने पर पता चला कि 3 माह पूर्व अपने भाई भूपेश जोशी महादेव आईडी का किंग राज गुप्ता के साथ दुबई में ऑनलाईन सट्टा महादेव बुक की आईडी बनाने का कार्य करता था। जिसके एवज में आरोपी को सट्टा कारोबारी से मोटी रकम मिलती थी। हाल ही में पूर्व आरोपी अपने भाई के कहने पर भारत वापस लौटा था और भिलाई से ही ऑनलाईन सट्टा का अवैध कारोबार कर रहा था।

20 सिम कार्ड मिले थे…
ऑनलाईन सट्टे से होने वाले पैसों का ट्रांजेक्शन के लिये आरोपी को अजय नामक व्यक्ति से 20 नग सिम कार्ड मिले थे। सिम कार्ड से आरोपी को एकाउंट खुलवाने थे। भविष्य में होने वाले सट्टे से जुड़े सभी लेनदेन इन्हीं एकाउंट से किया जाना था। आरोपी चेतन सट्टापट्टी लिखने व ऑनलाइन महादेव आईडी बुक खोलने का काम आम्रपाली में कर रहा था। आरोपी चेतन जोशी महादेव आईडी बुक के मार्फत कार सीजी 07 सीएफ 7777 में बैठकर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करता था। जिससे किसी को भफी संदेह उसके ऊपर ना हो। चेतन से पुलिस को लाखों रुपए का सट्टापट्टी, 2 हजार रुपए हार्नडाई एल्काजार और एक एप्पल मोबाईल फोन, विभिन्न बैंक के पासबुक, एटीएम कार्ड, 20 नग सिम को जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

Exit mobile version