– कार्ड वितरण का हुआ श्रीगणेश
– 14 सालों से बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति निकाल रही भोले बाबा की बारात
– भोले बाबा की बारात में हर साल होता है भव्य आयोजन
– प्रदेशभर के राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाएगा आमंत्रण कार्ड
भिलाई। हर साल की तरह इस बार भी भिलाई में भोले बाबा की भव्य बारात निकलेगी। यह बारात भिलाई में 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर निकलेगी। प्रदेशभर में लोगों को आमंत्रण कार्ड दिया जाएगा। राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भोले बाबा की बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रण कार्ड दिया जाएगा। आमंत्रण कार्ड देने का श्रीगणेश आज किया गया। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व भाजपा पार्षद दया सिंह ने आज आयोजन का पहला आमंत्रण कार्ड भगवान गणेशजी को दिया।
सेक्टर-5 स्थित गणेश मंदिर में जाकर दया सिंह ने आमंत्रण कार्ड दिया। उनके साथ समर्थक भी थे। जिन्होंने आमंत्रण कार्ड देकर कार्ड वितरण का श्रीगणेश किया। अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, हर बार की तरह इस बार भी आयोजन भव्य होगा।
इसके लिए जोरशोर से तैयारी शुरू हो गई है। 7 फरवरी को आयोजन समिति के कोर टीम के सदस्यों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में पूरे आयोजन को लेकर रणनीति और तैयारी के लिए चर्चा की जाएगी।
इस बार पहले से ज्यादा होगा भव्य
बोल बम समिति के अध्यक्ष व पार्षद दया सिंह ने कहा कि, इस बार आयोजन ज्यादा भव्य होगा। समिति के सदस्यों ने सालभर से तैयारी शुरू कर दी थी। अब तक तैयारी चल रही है। आमंत्रण कार्ड बांटने के लिए टीम का गठन किया गया है। सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। सबकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।