दुर्ग। भिलाई के हैवी इंडस्ट्रियल क्षेत्र हथखोज में मयूरा इंफ्रास्ट्रक्चर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कार्य के दौरान एक हैवी पार्ट गिरने से मजदूर प्रवीण चंद्रिकापुरे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद कंपनी में हड़कंप मचा हुआ है। भिलाई 3 थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही परिजन कम्पनी प्रबन्धन से 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।