जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जगदलपुर के गरदा घाटी में शुक्रवार शाम श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटने से 2 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। उनको डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे के समय ऑटो में 15 से ज्यादा लोग सवार थे। ऑटो सवार सभी लोग चित्रकोट में स्थित शिव मंदिर जा रहे थे। सभी ग्रामीण किलेपाल इलाके के रहने वाले हैं।


