ब्रेकिंग: जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: पहलगाम के चंदनवाड़ी में ITBP की बस खाई में गिरी… कई जवानों के मौत की आशंका… रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित चंदनवाड़ी में बड़ा हादसा हुआ है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की एक बस खाई में गिर गई है। बस में करीब 39 जवान सवार थे। हादसे में कई जवानों के मौत और घायल होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, हादसे की खबर के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बस चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर आ रही थी। इसी दौरान बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया जिससे बस अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई।

जानकारी के मुताबिक, 39 जवानों में ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शामिल हैं। इन सभी को लेकर जा रही बस का ब्रेक फेल होने के बाद सड़क किनारे नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि सभी सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। अमरनाथ यात्रा के लिए जवानों को इलाके में तैनात किया गया था।

Exit mobile version