CG – NH 30 पर बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा… चालक की मौके पर मौत… एक राहगीर भी घायल

CG

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे 30 पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला गुरुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक धमतरी-कांकेर मार्ग में नेशनल हाईवे पर जगतरा गांव के पास सिलेंडर से भरी ट्रक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक में लोड सिलेंडर टैंक सड़क पर बिखर गया।

इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच में जुट गई है, इस मामले में गुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ट्रक चारामा के तरफ आ रही थी,जो बाईक गुजर रहे बाईक चालक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकराई और पलट गई, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है,एक राहगीर भी घायल हुआ है।

Exit mobile version