CG
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में नकली पनीर और रेल नीर की जब्ती मामले में बड़ा घोटाला हुआ है। बताया जा रहा है कि मिलीभगत कर जब्त किया गया नकली पनीर को गायब कर दिया गया है। अब इस मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
विभाग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी एहसान तिग्गा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इस बात का भी निर्देश दिया गया है कि वो बिना उच्चाधिकारी की अनुमति से मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि में उन्हें नया रायपुर मुख्यालय में अटैच किया गया है।
