CG – पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: रेंज स्तर पर बड़े पैमाने में ASI सहित 104 पुलिसकर्मियों के तबादले… IG मिश्रा ने जारी किया तबादला आदेश… देखिए लिस्ट By Aditya - August 11, 2024 FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर। रायपुर में रेंज स्तर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। 104 पुलिसकर्मियों के तबादले किये गये हैं। रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने यह आदेश जारी किया है।