छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी: 76 एडिशनल SP का ट्रांसफर, दुर्ग ग्रामीण के नए ASP होंगे सिरमौर… ऋचा मिश्रा भी आ रही दुर्ग; देखिए कौन-कौनसे अधिकारी आ रहे है दुर्ग… पूरी लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी हुई है। राज्य शासन ने एक साथ 76 एडीशनल पुलिस अधीक्षक (ASP) का ट्रांफर कर दिया है।

देखिए कौन-कौनसे अधिकारी आ रहे है दुर्ग…

  • बलरामपुर-रामानुजगंज की IUCAW ASP ऋचा मिश्रा आ रही दुर्ग
  • सयुंक्त परिवहन आयुक्त, रायपुर वेदव्रत सिरमौर होंगे दुर्ग ग्रामीण ASP
  • गायत्री सिंह ASP, सक्ती को उप सेनानी, उरी वाहिनी, छसबल, अमलेश्वर, जिला दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है
  • पदमश्री तंवर ASP, कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू, जिला दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है
  • अरूण गजपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दूरसंचार, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर को पुलिस अधीक्षक, रेडियो जोन, भिलाई के पद पर पदस्थ किया जाता है

देखिए पूरी लिस्ट..

Exit mobile version