दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसे में भिलाई के व्यक्ति की मौत: स्कार्पियो ने दरवाजा खोला, स्कूटी सवार टकरा कर गिरा, पीछे से आ रहे ट्रेलर ने रौंदा… परिजनों ने जताई षड्यंत्र की आशंका; मौत का CCTV फुटेज आया सामने, सबक देने वाली घटना

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में भिलाई के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्ग बस स्टैंड के पास GE रोड में भिलाई कैम्प-1 निवासी हेमंत केसरिया स्कूटी से जा रहे थे तभी बीच सड़क में खड़ी स्कार्पियो चालक ने अचानक दरवाजा खोला जिससे स्कूटी सवार टकरा कर गिर गया, जिसके बाद स्कूटी सवार पीछे से आ रही ट्रेलर की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बीएम शाह हॉस्पिटल भिलाई पहुंचाया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में रखवाया गया। सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें, स्कूटी सवार ने हेलमेट भी पहना हुआ था परंतू ट्रेलर के निचे आने से उसकी जान नहीं बचपई। स्कार्पियो चालक की लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई। आपको बता दें कि मृतक हेमंत केसरिया विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है। ये हादसा अपने आप में सबक देने वाली घटना है। परिजनों ने इसमें षड्यंत की आशंका जताई है। ये हादसा दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में है।

देखिए मौत का CCTV फुटेज :-

लेबर पेमेंट कर के लौट रहा था मृतक
हेमंत के भतीजे ने बताया कि वो BSP में इंजीनियर है। उसके चाचा हेमंत केसरिया ठेकेदार थे। रविवार को वो रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया लेबर पेमेंट करने गए थे। वहां से भिलाई अपने घर लौट रहे थे। दोपहर में वो जैसे ही बस स्टैंड के पास स्थित चौक के पास से गुजर रहे थे बगल से खड़ी स्कार्पियो के चालक ने गाड़ी का दरवाजा खोल दिया। इससे हेमंत की बाइक उससे टकराकर गिर गई और हेमंत उसी समय गुजर रहे ट्रेलर के नीचे आ गए। ट्रेलर हेमंत के ऊपर से गुजर गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

देखिए इस मामले में ग्राउंड रिपोर्ट :-

परिजनों ने जताई षड्यंत की आशंका
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हेमंत केसरिया की हत्या की गई है। उनका मन्ना है कि, पहले से ही स्कार्पियो चालक उनका वहां इंतजार कर रहा था। उन्हें लूटने की नियत से उसने उसी समय गाड़ी का दरवाजा खोला जब वो वहां से गुजर रहे थे। इससे वो गेट से टकराए और ट्रेलर की चपेट में आ गए। परिजनों ने बताया कि हेमंत को पहले जिला अस्पताल ले जाना था, लेकिन स्कार्पियों वाला उन्हें भिलाई बीएम शाह लेकर गया। ये अपने आपमें संदेह पैदा करता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हेमंत के गले में सोने की चेन और कैश था। वो दोनों गायब है। उन्होंने पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Exit mobile version