CG – मशरूम बनी मौत की वजह: जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के कई सदस्य बीमार… एक बच्ची की चली गई जान… घर में पसरा मातम

मशरूम बनी मौत की वजह

डेस्क। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही में जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। जहां एक दो साल की मासूम की मौत हो गई है। पूरा मामला थाना मरवाही अंतर्गत ग्राम मरवाही के नवाटोला का है। सभी को उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नवाटोला निवासी अशोक चंद्रा अपने परिवार सहित शुक्रवार की शाम जंगल से मशरूम लाए और उसे पुरे परिवार के साथ खाया। मशरूम के खाते ही परिवार के सभी सदस्य जिनमें छोटे- छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सभी अचानक उल्टियां करने लगे। जिसमें एक दो साल की बच्ची सिद्धि चंद्रा की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे इलाज के लिए मरवाही के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया। जिसके बाद आज सुबह उसकी मौत हो गई।

बच्ची की मौत के बाद घर के सभी बीमार सदस्यों को 108 संजीवनी एंबुलेंस की मदद से आनन- फानन में मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है और सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी गई है।

Exit mobile version