संस्कार, सहयोग और सरलता की मिसाल… भिलाई में 29 और 30 को सामूहिक विवाह महोत्सव; निर्धन और वंचित परिवारों की बेटियों और बेटों का विवाह करवाना भारत विकास परिषद् का उद्देश्य

भिलाई। भारत विकास परिषद् अपनी 1600 से अधिक इकाइयों के माध्यम से हर वर्ष अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देशभर में सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम आयोजित करती है। इसका उद्देश्य है – निर्धन और वंचित परिवारों की बेटियों और बेटों का विवाह समाज के सहयोग से सरल, सस्ती, संस्कारित और गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना।

इसी कड़ी में भिलाई में यह समारोह प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्व. भगवती प्रसाद रायका की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन “अग्रसेन जन कल्याण समिति”, “श्री बाँके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट”, “भारत विकास परिषद्” तथा परिषद की महिला इकाई “नारायणी” के संयुक्त तत्वावधान में 29 एवं 30 अप्रैल 2025 (मंगलवार एवं बुधवार) को संपन्न होगा। आयोजन स्थल हैं – अग्रसेन भवन, महेश्वरी भवन (सेक्टर 6) एवं राधा कृष्ण मंदिर, नेहरू नगर (पूर्व), भिलाई।

29 अप्रैल, मंगलवार को हल्दी-मेहंदी-मंगलगीत, दूल्हा दुल्हन को कपड़े और श्रृंगार समग्री वितरण तथा 30 अप्रैल, बुधवार, अक्षय तृतीया के दिन बारात हुडको, आमदी नगर से सेक्टर 9 हनुमान मंदिर एवं अन्य मंदिर / स्थानों से होते हुवे अग्रसेन भवन आएगी जहाँ वरमाला – वैदिक विधि से परिणय संस्कार और फिर गृह उपयोगी सामग्री तथा विवाह प्रमाण पत्र वितरित किए जायेगें। इस पावन अवसर पर अनेक परिवार विशेषकर जिनकी बेटियाँ नही होती हैं वे बढ़ चढ़ कर कन्यादान कार्यक्रम मे तन मन धन से सहभागी बनते हैं।

समग्र भारतीय समाज के सभी वर्गों का सहयोग एवं सहभागिता इस पुनीत सामाजिक कार्यक्रम में अपेक्षित है।
संपर्क सूत्र: 9425237887, 8319944518, 9479044222

Exit mobile version