मेयर नीरज ने विधायक भसीन को दिया कंधा, याद कर इमोश्नल हुए, निगम परिवार की ओर से दी श्रद्धांजलि

भिलाई। वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन की अर्थी को मेयर नीरज पाल ने कंधा दिया। अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें कंधा देकर मेयर नीरज इमोश्नल हो गए। शोक सभा में मेयर नीरज ने भसीन को याद करते हुए कहा कि, भसीन जी से जिंदगीभर मैंने बहुत कुछ सीखा। हमेशा एक पालक की तरह रहते।

मेरे पिता जी से उनका गहरा संबंध था। आज ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपना फिर से पालक खो दिया है। 2005 में भसीन जी नगर निगम भिलाई के मुखिया रहे। मैं निगम परिवार की ओर से भसीनजी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी कमी हमेशा हम सबको खलेगी। वे हमेशा हम सबकी यादों में रहेंगे। भिलाई शहर के विकास में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।

Exit mobile version