Bhilai Times

दुर्ग में अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेंगी मांस, मछली और चिकन की दुकानें… 5 हजार रूपए लगेगा पेनाल्टी; जानिए तारीख और वजह

दुर्ग में अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेंगी मांस, मछली और चिकन की दुकानें… 5 हजार रूपए लगेगा पेनाल्टी; जानिए तारीख और वजह

  • नगर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश
  • पालन नहीं करने पर 5000 रूपए का लगेगा पेनाल्टी

दुर्ग। दुर्ग में 19 सितंबर को पशुवध गृह व मटन मार्केट (चिकन-मटन-फिश दुकानें) बंद रहेंगे। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत राज्य शासन के निर्देशानुसार गणेश चतुर्थी एवं पर्यूषण पर्व संवत्सरी व उत्तम क्षमा के उपलक्ष्य में दिनांक 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे।

5000 रूपए का पेनाल्टी
नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूरी तरीके से प्रतिबंधित सुनिश्चित करने कहा है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जब्त करने, 5000 रूपये अर्थदण्ड वसूलने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।


Related Articles