छत्तीसगढ़ के तीन पुलिसकर्मियों को मेडल: ASP आरके जायसवाल सहित 3 पुलिस अफसरों को मिलेगा होम मिनिस्टर अवार्ड… केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की लिस्ट

रायपुर। एडिश्नल एसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल को होम मिनिस्टर मेडल से सम्मानित किया जायेगा। आज केंद्रीय गृह मंत्रालय शानदार इन्वेस्टिगेशन के लिए दिये जाने वाले होम मिनिस्टर मेडल फार एक्सीलेंस इन्वेस्टिगेशन अवार्ड का ऐलान कर दिया। देश के 151 पुलिस अफसरों को ये अवार्ड दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ से एडिश्नल एसपी राजेंद्र जायसवाल के अलावे सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा और इंस्पेक्टर दिनेश यादव को ये अवार्ड दिया जायेगा।

ये मेडल अफसरों को बेहतर इंवस्टिगेशन के लिए दिया जाता है। राजेंद्र जायसवाल ने कई क्रिमिनल केसेस के साथ टेरर फंडिंग के एक में काम किया, दिव्या शर्मा ने बच्चियों के प्रति हो रहे अपराधों में बेहतर जांच की। दिनेश यादव को भी समय पर जांच पूरी करने की वजह से ये मेडल दिया जा रहा है।

Exit mobile version