दुर्ग में श्री रमेश चंद्र फाउंडेशन और गुलाटी नर्सिंग होम द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन… डॉ. मानसी गुलाटी समेत कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने दी सेवाएं

दुर्ग। दुर्ग में श्री रमेश चंद्र फाउंडेशन और गुलाटी नर्सिंग होम के तत्वाधान में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। यह मेडिकल कैंप पूरी तरीके से नि:शुल्क था। इसमें डॉक्टर मानसी गुलाटी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अंशुल मोदी जनरल मेडिसिन, डॉक्टर रचना जैन शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर दीपिका मोदी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर वीणा चंद्राकर कॉस्मेटोलॉजिस्ट, डॉक्टर तरुण वशिष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर स्नेहा बोथरा रक्त एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी।

इस शिविर में करीब 550 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा निशुल्क शुगर जांच ईसीजी जांच रक्त जांच तथा दवाइयां को भी विशेष छूट पर लाभ उठाया इस मेडिकल कैंप के बारे में डायरेक्ट डॉक्टर मानसी गुलाटी जी ने बताया कि वह ऐसे कैंप हर महीने आयोजित की करते रहते हैं ताकि आम जनता इसका वह लाभ उठा सके इस कैंप में एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।

जिसमें डॉक्टर स्नेहा बोथरा ने रक्त संबंधी बीमारियां के बारे में बताया जैसे सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया जो आम जनता को उसके बारे में पता नहीं होता और डॉक्टर ने बताया कि विभिन्न प्रकार के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हो सकते हैं कैसे हम उसकी पहचान सकते हैं इसके बारे में करीब उन्होंने 150 महिलाओं को जानकारी दी l

Exit mobile version