CC के पार्षद अभय सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक, गणेश पूजा के आयोजन को लेकर हुई चर्चा

भिलाई। 20 जुलाई यानि कल वार्ड 64 से सिविक सेंटर भिलाई के पार्षद अभय सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सड़क 11व 12 के बीच दुर्गा पूजा मैदान में वार्ड 64 के सम्माननीय सदस्यों के सहयोग से आकर्षक श्री गणेश पूजा के आयोजन का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में मुकेश जैन, अजय दीक्षित, सत्यन माधवन, गुरदीपसिंह, किंजल पांडे, प्रवीण देवघरे, एन के उपाध्याय,समीर घोषाल, श्रीकांत शुक्ला, देवेन्द्र,राम जसपाल, आशीष मिश्रा, प्रकाश सोनी, व्ही आर विश्वकर्मा, जसपाल सिंह, एस मौर्या,श्रीनू,अमन सोनी, राजू बेहरा, रोहन नायक, दीपक, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अगली बैठक फिर से इसी जगह 27 जुलाई को शाम 6.00 रखी गई है। सभी सथियो को उपस्थित रहने कहा गया है।

Exit mobile version