राजनांदगांव। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का राजनांदगाव जिला स्तरीय बैठक शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान में संपन्न हुआ। संगठन के सेनानियो ने छत्तीसगढ़ी त्योहारों पर होने वाले आयोजन एवं जिले में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना, किसानो की समस्याओं जैसे विभिन्न विषयों को लेकर बैठक में गहन चर्चा किया।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन ने बताया कि, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी एवं छत्तीसगढ़ियों के हित के लिए कार्य करने वाले गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ी त्योहारों पर पुरे प्रदेश में वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विगत 10 वर्षो से किया जा रहा है जिससे राज्य की विलुप्त होती संस्कृति को संरक्षित करने व बढ़ावा देने का कार्य क्रान्ति सेना निरंतर कर रही है।
क्रान्ति सेना के सदस्यों ने बताया कि, आगामी अगस्त माह में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना करने व शहर में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहरों पंथी नृत्य, राउत नाचा, गड़वा बाजा, सुआ, कर्मा, ददरिया आदि नृत्यों के साथ एक भव्य रैली व सभा का आयोजन करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।
देवांगन ने अपील किया कि, छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर 16 जुलाई दिन रविवार को भिलाई में प्रदेश स्तरीय जबर हरेली रैली का आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा किया जा रहा है जिसमें समस्त राजनांदगांव जिलेवासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर रैली की शोभा बढ़ाए।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मनीष देवांगन, शोभा राम साहू, सोहन साहू, बसंत चंद्राकर, महेश साहू, कमलेश साहू, प्रवीण बघेल, छगन साहू, भोला राम साहू, उमाशंकर यादव, भोलेश्वर साहू, सुभाष यादव, रघुनाथ अंबादे, डोमेश्वर मंडावी, छत्तीसगढ़िया छात्र क्रान्ति सेना के जिला अध्यक्ष त्रिलोक निर्मलकर, पिंटू साहू, योगेश्वर वर्मा, करण साहू आदि उपस्थित थे।